रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से मौहर में एक गरीब महिला का रिहायशी कच्चा मकान ढह जाने से उसने खंड विकास अधिकारी से मिलकर मदद की गुहार लगाई। खंड विकास अधिकारी ने फौरी राहत के तहत पीड़िता को पॉलिथीन खरीदने के लिए नकदी उपलब्ध कराकर प्रधानमंत्री आवास की सूची में नाम शामिल करने के आदेश सचिव व प्रधान को दिए हैं।
सोमवार को मौहर निवासी सरिता पत्नी राकेश यादव ने ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार को बताया कि उसका बारिश के चलते कच्चा रिहायशी मकान ढह गया है। इससे उसके सामने सिर छुपाने की जगह नहीं बची है। बीडीओ ने पीड़िता को फौरी तौर पर पॉलिथीन के लिए धनराशि उपलब्ध कराकर उसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल करने के लिए सचिव एवं ग्राम प्रधान को निर्देश दिए हैं।

