बरखेड़ा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ भव्य आयोजन

विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने दी योग दिवस की शुभकामनाएं

योग के बाद जनता दरबार में सुनीं जन समस्याएं, कई मामलों का मौके पर ही कराया समाधान
मुकेश कुमार रियल मीडिया नेटवर्क
पीलीभीत।11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को नगर पंचायत बरखेड़ा के जूनियर हाईस्कूल प्रांगण में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बरखेड़ा विधायक एवं महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद ने सहभागिता करते हुए सभी क्षेत्रवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं और योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया।
यह दिवस भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त हुआ था और आज यह दिवस 191 से अधिक देशों में प्रतिवर्ष 21 जून को उत्साहपूर्वक मनाया जाता है।
विधायक ने योगाभ्यास में शामिल सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक ऐसी जीवन पद्धति है, जो शरीर, मन और आत्मा को संतुलित कर व्यक्ति को सम्पूर्ण रूप से स्वस्थ बनाती है। योग से मानसिक तनाव कम होता है, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और आत्मिक शांति की प्राप्ति होती है।”
योग दिवस के इस अवसर पर उपजिलाधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल, बरखेड़ा मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल कश्यप, मंडल कार्यकर्ता एवं सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे। योगाचार्य ने विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान क्रियाएं कराते हुए उनके लाभों पर विस्तार से जानकारी दी और सभी को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया।
योग कार्यक्रम के उपरांत स्वामी प्रवक्तानंद ने जनता दरबार का भी आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर अपनी समस्याएं रखीं। विधायक ने सभी की समस्याएं गंभीरता से सुनते हुए कई मामलों का निस्तारण मौके पर ही कराया और शेष मामलों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
पूरे आयोजन के दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की सहभागिता, नागरिकों का उत्साह और योग के प्रति जागरूकता का उत्साहपूर्ण वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रवासियों ने योग को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *