
योग ही एक माध्यम है जिससे हो सकते हैं निरोग
दिनेश शुक्ल, कानपुर
कानपुर । आवास विकास हंसपुरम वाटर पार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025: ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ की ओर बढ़ता भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने का प्रस्ताव रखा था. यह प्रस्ताव 11 दिसंबर 2014 को पारित हुआ. इसके बाद 2015 से हर साल इस दिन को दुनिया भर में योग के महापर्व के रूप में मनाया जाता है.
योग भारत की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर है, जो आज पूरी दुनिया के लिए स्वास्थ्य और संतुलन का प्रतीक बन चुका है. हर साल 21 जून को मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज न केवल भारत, बल्कि वैश्विक स्तर पर जन-जन को जोड़ने वाला पर्व बन गया है। यह भारत के उस संदेश को सशक्त करता है जिसमें ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ की भावना निहित है।
इसी थीम पर आज कानपुर के वाटर पार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया, जिसमे क्षेत्रीय पार्षद दीप्ती सुनील तिवारी, गीता यादव, उषा , सहित सैकड़ों महिलाएं व सुनील तिवारी, पवन तिवारी, सुमित कश्यप, के के बाजपेई, पंकज जी दुर्गेश, दीपक, चंदभान, मोहित, दीपक निगम RSS की शाखा आ. वि. हंसपुरम के सैकड़ो कार्यकर्ता योग कार्यक्रम में शामिल रहे।
