रियल मीडिया नेटवर्क
बरखेड़ा (पीलीभीत)। विकासखंड मरौरी के ग्राम पंचायत फुलहर के छोटी फुलहर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब खेत में कार्य कर रहे एक किसान पर शेर ने अचानक हमला कर दिया। घटना में किसान की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग 54 वर्षीय दयाराम लोधी अपने खेत में नियमित कार्य कर रहे थे, तभी झाड़ियों में घात लगाए बैठे एक शेर ने अचानक उन पर हमला कर दिया। हमला इतना घातक था कि किसान की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर शेर जंगल की ओर भाग गया
घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी मरौरी एवं प्रभागीय वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। अधिकारियों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल राहत एवं मुआवजा कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
वहीं बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों से वार्ता कर पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दिलाने की मांग की। विधायक ने वन विभाग से यह भी आग्रह किया कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए और शेर की निगरानी की जाए।
घटना के बाद से ही क्षेत्र के किसानों एवं ग्रामीणों में भारी दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से शेर को पकड़ने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी किसी अन्य घटना की पुनरावृत्ति न हो।

