रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के व्यापारी नेता चंद्रशेखर गुप्ता चंदू को सपा व्यापार सभा का प्रदेश सचिव बनाया गया है। इस मनोनयन पर सपाईयों ने हर्ष जताया है।
चंद्रशेखर उर्फ चंदू गुप्ता कस्बे के व्यापारी नेता अर्से से समाजवादी पार्टी में सक्रिय रहे हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने उन्हें प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। इन्हें प्रदेश सचिव बनाए जाने पर सपा जिलाध्यक्ष इदरीश खान, नंदकिशोर शिवहरे, रामप्रकाश प्रजापति, संजय यादव, सोनिया सोनी, सबीना खातून, जगमोहन यादव, शिव गोपाल यादव, गोपाल बजाज, अली खान आदि ने हर्ष जताते हुए कहा है कि इनके मनोनयन से पार्टी को बुंदेलखंड के अलावा प्रदेश में वैश्य समाज के मध्य मजबूती मिलेगी।

