घाटमपुर (कानपुर)। गुरुवार को थाना घाटमपुर और थाना रेवना क्षेत्र में दो युवतियों ने फांसी लगाकर जान दे दी।
रेवना थाना क्षेत्र के
शाखा जनवारा गांव निवासी रामकुमार संखवार रेलवे में ठेकेदार के साथ मजदूरी करता है। करीब दो साल पहले उसने गांव की ही युवती प्राची (24 वर्ष) के साथ प्रेम विवाह किया था। गांव वालों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच आए दिन खटपट हुआ करती थी। गुरुवार की सुबह रामकुमार काम के लिए निकल गया। इधर प्राची ने बांस के टट्टर में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। कुछ देर बाद जब घर वालों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
रेवना थानाध्यक्ष आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी घटना में घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदनपुर मजरा रामसारी में एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
गांव वालों ने बताया कि स्व०रमेश सिंह की पुत्री रुबी (19 वर्ष) काफी दिनों से बीमार व गुमसुम रहती थी। गुरुवार सुबह रुबी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, फारेन्सिक टीम ने भी जांच पड़ताल की।

