रियल मीडिया नेटवर्क
राठ हमीरपुर हतहसील के मझगवां थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव के निवासी 24 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते कस्बे के बाराखंबा रोड पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा गुरुवार को मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मझगवां थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव के निवासी 24 वर्षीय युवक ऋषिपाल पुत्र स्वर्गीय लल्लू पाल ने कल बुधवार की सुबह करीब राठ कस्बे के 12 खंबा रोड पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद नौरंगा गांव के निवासी किसी ई रिक्शा चालक ने ऋषि पाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने ऋषि पाल का प्राथमिक उपचार कर उसकी अत्यधिक नाजुक हालत को देखते हुए उसे उरई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद उरई मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में ही ऋषिपाल ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक ऋषिपाल गुजरात में रहकर मजदूरी करता था तथा कल बुधवार की सुबह ही वह गुजरात से वापस कस्बा राठ आया हुआ था। तथा अपने नौरंगा गांव में स्थित अपने घर पहुंचने से पहले ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। परिजनों ने बताया कि मृतक ऋषिपाल का विवाह बीते दो वर्ष पूर्व उमरिया गांव की निवासी युवती के साथ हुआ था। मृतक ऋषिपाल की अपनी पत्नी से अनबन चल रही थी तथा उसकी पत्नी बीते काफी समय से अपने मायके में ही रह रही है। उन्होंने बताया कि मृतक ऋषिपाल का ससुरालपक्ष आये दिन उसे धमकियां भी देता रहता था। जिससे हमेशा तनाव में रहता था।
मामले में मझगवां थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है तथा मामले में वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
