खनिज निधि से बन रही सीसी को दबंग ने रोका


भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत उजनेड़ी के दलित बाहुल्य मुहाल में खनिज निधि से बन रही सीसी निर्माण को दबंग ने रुकवा दिया है। दलितों में मामले की शिकायत ललपुरा पुलिस से की है।
ग्राम पंचायत उजनेड़ी के निवासी लाल कुंवर, कलावती, भूरी, मीना, छोटेलाल, रामबाबू, संतोष, रामचंद्र, चंद्रकली, प्रेमादेवी, पूजा, सुरेंद्र, राहुल, विपिन कुमार, बालकिशन आदि ने ललपुरा थानाध्यक्ष को दिए शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि पूर्व प्रधान रविशंकर वर्मा ने इस दलित मुहाल में इंटरलाकिंग का कार्य कराया था। नमामि गंगे योजना के तहत इंटरलाकिंग खराब होने के बाद अब खनिज निधि से सीसी मार्ग निर्माण कराया जा रहा है। जिसका कार्य गांव के दबंग सुरेंद्र सिंह ने यह कहते हुए रोक दिया है कि यह जमीन हमारी है यहां कोई निर्माण नहीं होगा जबकि दलित का दावा है कि यह जमीन सुरेंद्र सिंह की नहीं है। दलितों ने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दलितों को दिया है। पूर्व प्रधान रवि शंकर वर्मा ने बताया कि सुरेंद्र सिंह ने एक दशक पूर्व जमीन को गांव के अन्य लोगों को बेच दिया था। जिसमें सभी लोग काबिज भी हैं। यह बेवजह अड़गां डाल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *