
राठ——– चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त अजीत कुमार ने बुधवार को राठ पहुंचकर नगर और ग्रामीण क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई खामियां मिलीं, जिन पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई और सुधार के निर्देश दिए।
आयुक्त ने सबसे पहले मंडी परिषद परिसर स्थित खाद्य वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। यहां खाद वितरण के दौरान कर्मचारियों की लापरवाही और उपभोक्ताओं की अधिक खाद लेने की होड़ से अव्यवस्था पाई गई। इस पर उन्होंने संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके बाद वह ग्राम सैदपुर स्थित गौशाला पहुंचे, जहां स्थिति चौंकाने वाली रही, वहां गौशाला में एक भी गाय मौजूद नहीं मिली।
नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पर अव्यवस्था और लापरवाही साफ नजर आई। अस्पताल परिसर गंदे पानी और घास-फूस से घिरा हुआ मिला, जिससे संचारी रोगों का खतरा बना हुआ है। जानकारी दी गई कि पिछले माह यहां से करीब 90 मरीजों को रेफर करना पड़ा। विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी पर भी आयुक्त ने गंभीर चिंता जताई और उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि पालिका परिषद से पानी निकलवाकर स्वास्थ केंद्र की तत्काल सफाई कराई जाए।
सड़क चौड़ीकरण का मुद्दा भी उनके सामने आया। बताया गया कि मुख्य मार्ग पर आए दिन जाम की समस्या रहती है, जबकि चौड़ीकरण के लिए प्रदेश सरकार महीनों पहले ही धनराशि जारी कर चुकी है। परंतु लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता की उदासीनता के चलते अधर में लटका है। इस पर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि शीघ्र समाधान कर कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।
