बरसात में गांवों से भी बदतर जिंदगी जी रहे कस्बावासी,सीसी मार्ग न होने से चलना फिरना दूभर


रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के वार्ड संख्या 16 में दशकों से रहे हैं लोगों के सामने सीसी मार्ग नहीं होने से आवागमन में गंभीर समस्या है। बारिश में लोग कीचड़ से होकर गुजरने को मजबूर हो रहे हैं। यहां का जीवन गांव से भी ज्यादा बदतर है।
वार्ड संख्या 16 के निवासी अभिलाषा,सुधा देवी, शशिकला, सरिता पांडे, बबली प्रजापति, गीता देवी, संगीता देवी, दीपा सिंह, माया देवी, तिलका सिंह, विष्णु पांडे, भोला सिंह, राजेश सेंगर आदि ने बताया कि वह सभी वार्ड 16 में राधे-राधे पैलेस के समीप रहते हैं। देवगांव मार्ग से बस्ती के अंदर तक सीसी मार्ग नहीं होने से बरसात के मौसम में कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। बाइक स्कूटी आदि वाहन घरों की बजाय बरसात में देवगांव मार्ग किनारे दूसरे के घरों में खड़ा करने को मजबूर होते हैं। उन्होंने बताया कि वह नगर पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप कर सीसी मार्ग बनाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। वह लोग गांव से भी बदतर जिंदगी गुजारने को कस्बे में मजबूर हो रहे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे ने बताया की समस्या की जानकारी है। जल्द ही इस रास्ते पर सीसी मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *