नापजोख के बाद हुई पत्थर गड्डी को विपक्षियों ने उखाड़ा मुकदमा दर्ज

भरुआ सुमेरपुर। उपजिलाधिकारी के आदेश पर गत 20 जून को राजस्व एवं पुलिस टीम की मौजूदगी में हुई नापजोख के बाद पत्थर गड्डी को विपक्षियों ने उखाड़ कर फेंक दिया और जमीन का कब्जा जमा लिया है। विरोध करने पर पांच लोगों ने आधा दर्जन महिलाओं के साथ गाली गलौज करके मारपीट की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
भौनिया निवासी मानसिंह पाल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी गाटा संख्या 181 में पैतृक भूमि है। जिसको गांव निवासी रामअवतार ने कब्जा कर रखा है। एसडीएम सदर के आदेश पर राजस्व एवं पुलिस टीम ने गांव जाकर नापजोख के बाद पत्थर गड्डी कराई थी। 21 जून को राम अवतार, बाबू, राजाबाबू उर्फ मुखिया, अजीत, शिवा ने आधा दर्जन महिलाओं के साथ मिलकर पत्थर गड्डी उखाड़ दी है। मना करने पर सभी ने गाली गलौज करते हुए मारापीटा। वह किसी तरह जान बचाकर मौके से भागा।पुलिस ने उक्त लोगों को नामजद करते घटना की रिपोर्ट दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *