जर्जर भवन से कर्मी रहते हैं भयभीत
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के स्टेशन मार्ग का बना नलकूप प्रखंड का जिलेदार कार्यालय बारिश के चलते तालाब बन गया है। विभागीय कर्मी घुटनों तक पानी से गुजरकर आने जाने को मजबूर होते हैं साथ ही भवन जर्जर होने से कर्मी भयभीत रहते हैं।
कस्बे के स्टेशन मार्ग पर नलकूप प्रखंड का जिलेदार कार्यालय संचालित है। इस कार्यालय प्रांगण में बारिश के चलते पानी लबालब भर गया है। जल निकासी का इंतजाम नहीं होने से पानी के कारण कार्यालय तालाब बना हुआ है। इसी तरह पानी के मध्य से नलकूप विभाग के कर्मी कार्यालय आते जाते हैं। कुछ कर्मी कार्यालय प्रांगण में बने आवास में भी रहते हैं उनके सामने संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है। इसके अलावा कार्यालय भवन भी बहुत जीर्ण शीर्ण है। यह किसी भी वक्त भरभराकर गिर सकता है। इससे कर्मचारी सहमे रहते हैं। प्रभारी जिलेदार अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि उन्होंने जल भराव और जर्जर भवन की शिकायत अधिशाषी अभियंता से की थी उन्होंने अवर अभियंता धीरेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में जांच टीम बनाकर भेजी थी। टीम ने भवन सहित जलभराव की वीडियोग्राफी कराकर रिपोर्ट तैयार की है। समस्या का समाधान कब होगा यह अभी स्पष्ट नहीं है।

