भरुआ सुमेरपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम सिमनौडी़ में 9 अगस्त को हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने पिता पुत्र सहित आठ नौ अज्ञात को नामजद करके गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी भूमिगत हो गए हैं।
गत 9 अगस्त को सिमनौडी गांव निवासी चंद्रपाल ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गांव निवासी राम किशुन यादव उसके पुत्र वीरु यादव ने आठ नौ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसके नलकूप पर हमला बोला था और भाई धर्मेंद्र को तलाश रहे थे। उसने भागकर जान बचाई थी। बाद में यह गांव पहुंचे और पशुबाड़े में मौजूद भाई धर्मेंद्र को पकड़कर जमकर मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला करके लहुलुहान कर दिया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर बीएनएस की धारा 191(2),191(3),115(2),352,351(3),333 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी भूमिगत हो गए हैं।
