संस्था के विस्तार में राष्ट्रीय महिला मंच से अंजू अरोड़ा को चुना
दिनेश शुक्ल, कानपुर
आज कानपुर, में आल इंडिया फिल्म्स एंड फ्रेटरनिटी एसोसिएशन द्वारा संस्था का विस्तार किया गया एवं पंचम दा (आर डी बर्मन जी )को गीतों भरी श्रद्धांजलि दी गई । क्योंकि इस सप्ताह में “पंचम दा” जी का जन्म हुआ था।
संस्था के अध्यक्ष भानु प्रकाश शुक्ल ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य देश मे छिपी हुई नई प्रतिभाओं का चयन एवं उनको प्रशिक्षण के बाद उचित स्थान प्रदान करना है, विलुप्त हो रही कला धर्म, संस्कृति व इतिहास को दर्शाने है व कलाकारों का संरक्षण प्रदान करना है ।
इस अवसर अंजू अरोड़ा जी को महिला मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया । जितेंद्र कुमार उपाध्यक्ष जी ने बताया कि संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति की लिए संस्था कई प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है साथ ही शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि हेतु कार्यक्रमों का आयोजन जिसमे कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को आयोजित एक शाम सेना के नाम प्रमुख है , संस्था इस वर्ष अक्टूबर में कानपुर सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन कर रही है जिसमें सभी विधाओं जैसे गायन नृत्य , लघु फिल्म , आदि को सम्मिलित किया जाएगा ।
इस अवसर पर गगन शुक्ल , अजय कपूर , सुरेश शिरोमणि, दीपक शिरोमणि , इन्द्रमती, दिलीप मिश्रा आदि ने गीतों से महान संगीत कर आर डी बर्मन साहब को श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर दिनेश शुक्ल प्रवक्ता आ ई फा , एन पी सिंह गौर,अंजना त्रिवेदी,दिव्यांशी, रीना गौर , रोहित कटियार, राधा भाटिया आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए ।

