खेत से ट्रैक्टर निकालने से मना करने पर दो चचेरे भाइयों को बेरहमी से पीटा
भरुआ सुमेरपुर। पुलिस चौकी पत्योरा की मिलीभगत से बालू माफिया रात के अंधेरे में खनन करके आसपास के गांवों में बालू की खपत कर रहे हैं। खेतों से जबरिया ट्रैक्टर निकालने के विवाद में इन दबंग बालू माफियाओं ने दो चचेरे भाइयों के साथ मारपीट करके एक का हाथ तोड़ दिया है। जबकि दूसरे का सिर फोड़ दिया। शिकायत के बाद चौकी इंचार्ज मामले की लीपापोती करने में जुटे है। जबकि कालांतर में अवैध खनन को लेकर दबंग पुलिस पर गोली भी चला चुके हैं। इसके बाद भी पुलिस इनको रोकने की बजाय बढ़ावा दे रही है।
पत्योरा डांडा में आधा दर्जन बालू खनन के पट्टे हैं। मौजूदा समय में सभी बंद पड़े हैं। नए सिरे से नीलामी की प्रक्रिया जारी है। इसी का फायदा उठाकर कुछ बालू माफिया पुलिस चौकी इंचार्ज से सांठगांठ बनाकर रात के अंधेरे में ट्रैक्टरों से खनन कर रहे है। बालू को आसपास के गांवों सहित कस्बे में लाकर खपाया जा रहा है। गत 25 मई की रात 11:00 बजे खेत से जबरिया ट्रैक्टर निकालने के विवाद में दो चचेरे भाई वीर सिंह एवं जनार्दन सिंह को बालू माफियाओं ने लाठी डंडों से बेरहमी के साथ पीटा। इस घटना में वीर सिंह का बायां हाथ टूट गया और जनार्दन सिंह का सिर फट गया था।पीड़ितों ने घटना से पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया था। चौकी इंचार्ज भानुप्रताप सिंह मामले की लीपापोती में जुटे हुए है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने अवैध खनन पर अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि मारपीट की शिकायत मिली है। जांच चौकी इंचार्ज को दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

