यात्री ठंडा पानी खरीदकर पीने को मजबूर
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। स्टेशन के पास नर्वदेश्वर आश्रम के बाहर लगा वाटर कूलर बेमकसद साबित हो रहा है। आश्रम के महंत के बिजली बंद कर देने से वाटर कूलर गर्म पानी फेंक रहा है। जिससे यात्रियों,राहगीरों को शीतल जल न मिलने पर मजबूरी में दुकानों से खरीद कर पी रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे ने कस्बे में कई स्थानों पर राहगीरों एवं दुकानदारों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर लगवाए गए हैं। स्टेशन में शीतल जल की व्यवस्था न होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने नर्वदेश्वर आश्रम के बाहर वाटर कूलर लगवाया था।जिसकी टंकी एवं स्विच बोर्ड आश्रम के अंदर रखवाया था। पिछले हफ्ते भी आश्रम के महंत के बाहर चले जाने से कई दिन तक वाटर कूलर पूरी तरह से ठप रहा। मौजूदा समय में वाटर कूलर की बिजली आपूर्ति बंद रहती है। जिससे वाटर कूलर गर्म पानी फेंक रहा है। यात्री राकेश,राजकुमार,बाबू गुप्ता, गुड्डू गुप्ता,धीरू यादव, नंदू गुप्ता, शिवनारायण आदि ने बताया कि जब भी वह वाटर कूलर के पास शीतल पानी की अपेक्षा से जाते हैं, लेकिन वाटर कूलर गर्म पानी फेंक रहा है।आरोप लगाया कि आश्रम के महंत से विद्युत आपूर्ति चालू करने के लिए कहा जाता है तो वह अभद्रता करने लगता है। उधर महंत का कहना है कि लोग वाटर कूलर में एकत्र ठंडे पानी से लोग नहाने लगते हैं।जिससे ठंडा पानी खत्म हो जाता है और वाटर कूलर गर्म पानी देने लगता है।नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे ने बताया कि शिकायतें मिली है।वह वाटर कूलर को एक दो दिन में दूसरी जगह शिफ्ट करवा रहे है।

