ग्रामीणों का आरोप कभी नहीं आते सफाई कर्मी
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत सौंखर के मजरा नरायनपुर की गलियों एवं नालियों की कई माह से सफाई न होने से गंदा पानी रास्ते में बह रहा है। जिससे ग्रामीणों को इस रास्ते से निकलना दुश्वार हो गया है।
नरायनपुर गांव निवासी ग्राम पंचायत निवासी नत्थू सिंह, अंकित सिंह,महेश साहू आदि ने बताया कि गांव के शिव मंदिर से लेकर कोटेदार कैलाश नाथ की गली एवं नाली की सफाई महीनों से नहीं की गई है। जिससे नालियों के कचरे से भर गई है और गंदा पानी रास्ते में बह रहा है।पानी बहने से रास्ते में जल भराव होने से पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। जिससे ग्रामीणों को निकालने के लिए कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। जिससे इस समस्या से सर्वाधिक परेशानी बच्चे, बूढ़ों और महिलाओं को होती है। मजबूरी में वह घरों में ही कैद रहते हैं या फिर दूसरे रास्ते से लंबा चक्कर लगा कर सड़क तक आ पाते हैं। सचिव बालेश्वर द्विवेदी ने बताया कि ग्राम पंचायत में एक सफाई कर्मी तैनात है। वह रोस्टर के मुताबिक कार्य भी करता है। अगर नरायनपुर में सफाई नहीं हुई है तो सफाई कर्मी को लगाकर शीघ्र नालियों की सफाई कराई जाएगी।
