
अजय मेमोरियल पब्लिक स्कूल का शत प्रतिशत रहा परिणाम
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। जिले के एकमात्र आईसीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालय अजय मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा।
छात्रा मानवी द्विवेदी ने 92 फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं हर्ष सिंह ने 91 फीसदी अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पलक ने 89.1 फीसदी अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार ने बताया कि इस वर्ष कुल 15 छात्रों ने 85 से 92 फीसदी के बीच अंक प्राप्त किए हैं। जबकि शेष छात्रों ने 70 से 85 फीसदी के बीच अंक अर्जित कर विद्यालय की गुणवत्ता और शिक्षण प्रणाली को प्रमाणित किया है। प्रबंधक प्रेमचंद गुप्ता शिक्षक प्रतिष्ठा गुप्ता,राकेश कुमार,मोहम्मद अबुजर, श्यामकरण यादव,विशंभर नाथ, बाबूराम,कौशलेंद्र आदि ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की कठोर मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का सम्मिलित प्रयास है। जो निश्चित ही क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।



