भरुआ सुमेरपुर। गत 7अगस्त की रात 12 बजे भौनिया मोड़ के पास एयरटेल कर्मी के साथ हुई लूट की घटना को पुलिस ने चोरी की घटना में दर्ज करके विवेचना शुरु की है।
कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज निवासी विनय कुमार पटेल ने बताया कि 7 अगस्त की रात 12 बजे वह भौनिया टावर में आई खराबी दूर करने जा रहा था। सिसोलर मार्ग में भौनिया मोड़ के पास उसकी बाइक अचानक खराब हो गयी। बाइक ठीक करते समय तीन युवक बाइक से आये और गालीगलौज मारपीट करते हुये उसके दो मोबाइल लूटकर फरार हो गये। पुलिस ने पीडित का मुकदमा चोरी में दर्ज करके विवेचना शुरु की है।
