रियल मीडिया नेटवर्क
कानपुर। महापौर प्रमिला पांडे ने गुरुवार सुबह नगर आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों के साथ जगन्नाथ यात्रा के रूट का निरीक्षण किया… महापौर सबसे पहले जनरलगंज पहुचीं… जहां से उन्होंने एक्सप्रेस रोड, नयागंज, सिरकी मोहाल, चटाई मोहाल, कमला टावर, धनकुट्टी इत्यादि क्षेत्रों मे ंनिकलने वाली पारम्परिक जगन्नाथ रथयात्रा रूट का निरीक्षण किया.. इस दौरान महापौर ने तत्काल लाइटिंग और पैचवर्क को लेकर निर्देश दिए… जगन्नाथ यात्रा रूट का निरीक्षण करने के बाद महापौर सभी अधिकारियों के साथ पटकापुर परेड इत्यादि क्षेत्रों में मोहर्रम के ताजिए के जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया और साफ सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिए…

