रियल मीडिया नेटवर्क
हमीरपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा भेजी गई बाढ़ पीड़ितों की सामग्री का बुधवार को सपाइयों ने बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचकर पीडितों के मध्य सामग्री का वितरण किया।
यमुना एवं बेतवा नदी में आई बाढ़ की विभीषिका की सूचना मिलने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बाढ़ पीडितों की मदद के लिए दो ट्रक सामग्री उपलब्ध कराकर पीडितों के मध्य वितरित कराने के निर्देश दिए। बुधवार को पूर्व मंत्री सपा नेता बादशाह सिंह, जिलाध्यक्ष इदरीश खान, पूर्व ब्लाक प्रमुख शुभकरण सिंह परिहार के नेतृत्व में सपाइयों ने कुरारा विकासखंड के सिकरोढी, कुतुबपुर, पटिया आदि गांवों में पहुंचकर राहत सामग्री का वितरण किया। वितरण कराने में सपा नेता नंदकिशोर शिवहरे, मुन्नीलाल निषाद, शिवशरण यादव, युगांक मिश्रा, नीलम यादव, मानसिंह यादव, हरनरायन निषाद, सुनील यादव, अनार सिंह यादव, लालमन यादव, चंद्रशेखर गुप्ता, लालता सिंह खंगार, विवेक यादव, गुलाब, जगमोहन यादव आदि ने मौजूद रहकर सहयोग किया।

