राठ—– लगातार हो रही बारिश से नगर की कई प्रमुख सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों के लिए खतरा बढ़ गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी अभिमन्यु सिंह ने लोक निर्माण विभाग (खंड द्वितीय) के अधिशाषी अभियंता को निर्देश पत्र जारी कर सड़कों की तत्काल मरम्मत कराने के आदेश दिए हैं।
बताया गया है कि महोबा रोड से उरई की ओर जाने वाले बायपास मार्ग पर बड़ा गड्ढा बन गया है, जहां किसी भी समय वाहन पलटने की आशंका है। वहीं अंबेडकर चौराहे से 132 केवी विद्युत गृह तक हमीरपुर रोड पर जगह-जगह गड्ढे होने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से विभाग की उदासीनता के कारण सड़कें बदहाल हैं, जबकि शासन “गड्ढा मुक्त सड़क” का नारा दे रहा है। एसडीएम ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्य में तेजी लाई जाए।
