हाईस्कूल परीक्षा में जिले की टॉपटेन सूची में कस्बे के पांच छात्र


केपी इंटर कालेज के छात्र ने किया जिला टॉप
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। हाईस्कूल परीक्षा में जिले की टॉपटेन सूची में कस्बे के पांच छात्र छात्राओं ने स्थान पाया है। टॉप टेन सूची में केपी इंटर कॉलेज के छात्र ज्ञान सिंह ने प्रथम स्थान पाया है। इस छात्र ने 94.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्राप्त किए हैं। वही श्रीगायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र प्रवीण कुमार ने 94 प्रतिशत अंक हासिल दूसरा स्थान हासिल किया हैं। इसके अलावा स्वामी रोटीराम महाराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र शुभम प्रजापति ने जिले में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। केपी इंटर कॉलेज की छात्रा खुशी ने छठवां, स्नेहा मांझी ने नौवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कस्बे के देवगांव मार्ग में संचालित केपी इंटर कॉलेज के छात्र ज्ञान सिंह ने हाई स्कूल की परीक्षा में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ज्ञान सिंह ने 600 में 567 अंक हासिल किए। इसने सभी छह विषयों में 90 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र प्रवीण कुमार साहू ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसने 600 में 564 अंक प्राप्त किए हैं। इनसे भी सभी विषयों में 90 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। देवगांव मार्ग में संचालित श्री रोटी राम महाराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र शुभम प्रजापति ने जिले में पांचवां स्थान प्राप्त करके 600 में 559 अंक हासिल किए हैं। केपी इंटर कॉलेज की छात्रा खुशी प्रजापति ने जिले में छठवां स्थान प्राप्त करके 600 में 558 अंक व स्नेह मांझी ने जिले में नौवां स्थान प्राप्त कर 600 में 555 अंक हासिल किए हैं। सभी छात्र छात्राओं की इस सफलता पर घर परिवार के साथ कॉलेजों में हर्ष का माहौल है। केपी इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेश बाबू शिवहरे, प्रधानाचार्य एम कश्यप ने सफल परीक्षार्थियों का मुंह मीठा कराकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इंजीनियर बन करना है देश सेवा
हाईस्कूल में जिला टॉप करने वाले पारा रैपुरा के मूल निवासी छात्र ज्ञान सिंह ने इंजीनियर बननेc की इच्छा जताई है। उसने बताया कि उसने कोचिंग नहीं ज्वाइन की है। माता-पिता का मार्गदर्शन गुरुजनों के ज्ञान से यह सफलता मिली है। कहा कि उसे यूट्यूब चैनल लर्न एंड शेयर से काफी सहयोग मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *