रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। पांच वर्ष पूर्व स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शुलभ शौचालयों में जगह-जगह से बड़ी दरारे हो गई है। यह कभी भी ढह सकते हैं बीच में एक बार इनकी मरम्मत भी कराई गई है लेकिन इसके बाद भी यह बदहाल है।
कस्बे में स्वच्छ भारत मिशन के तहत करीब एक दर्जन शुलभ शौचालय बनाए गए थे। इनमें ज्यादातर की हालत नाजुक है दिवाले जगह-जगह से दरारे दे गई है छते भी टपकने लगी है ऐसा ही नजारा श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कालेज के बगल में हाईवे किनारे बने शौचालय में देखने को मिला है जबकि कुछ दिन पूर्व इसकी मरम्मत भी कराई गई थी। इसके बाद जगह-जगह से दरारे दिखाई दे रही है। यह कभी भी ढह सकता है जगह-जगह से दरारे होने के कारण बारिश के दौरान लोग अंदर जाने से कतराते हैं।
नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी दिनेश आर्य ने बताया कि वह अवर अभियंता के साथ गुरुवार को उसका निरीक्षण करेंगे और एस्टीमेट तैयार कराकर उसकी मरम्मत कराई जाएगी।

