रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के इंगोहटा गांव में बुधवार की रात पति और देवर ने विवाहिता को बेहरमी के साथ लाठी डंडों सरिया से जमकर पीटा और गला दबाकर जान से करने का प्रयास किया। पीड़िता ने पति एवं देवर के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने इलाज के लिए पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया।
महोबा जनपद के कबरई थानाक्षेत्र के बरबई गांव निवासी सुमन प्रजापति ने बताया कि उसकी शादी 2015 में अवनीश निवासी इंगोहटा के साथ हुई थी। बीती रात पति अवनीश ने देवर आशीष के साथ मिलकर लाठी डंडों,सरियों से जमकर पीटा। जिससे वह लहूलुहान हो गई और उसे गंभीर चोटें लगी है। पति ने गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। पीड़िता ने पुलिस को पति एवं देवर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने उसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

