रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर वन रेंज कार्यालय में आयोजित समारोह में पांच वनकर्मियों को सम्मानित करके सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर वन रेंज कार्यालय में रेंजर अजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पांच श्रमिकों को पौधशाला में अच्छा कार्य करने पर सम्मानित किया गया। इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा. शशांक सिंह ने सभी श्रमिकों की जांच करके ग्लूकोज, ओआरएस आदि का वितरण किया। इस मौके पर वन दरोगा राम लखन यादव, जितेंद्र प्रताप सिंह, रामगोपाल, भगवानदीन प्रजापति आदि वनकर्मी मौजूद रहे।
श्रमिक दिवस पर रेंजर कार्यालय में सम्मानित हुए श्रमिक
