गैस सिलेंडर रिसाव से लगी आग से जले कई घर

बिजली न होने से नहीं चल सके समरसेबल

हमीरपुर। रविवार सुबह मौदहा कस्बे में आग की खबर से हड़कंप मच गया। आनन फानन में कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग से पांच घरों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। हालांकि सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
मौदहा कस्बे के मोहल्ला उपरौस नयी बस्ती मलीकुंआ चौराहा के निकट सीवी पुत्र खुदाबख्श के मकान में रविवार सुबह गैस सिलेंडर के रिसाव के कारण सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गैस सिलेंडर में लगी आग से घर में रखे कुछ और गैस सिलेंडर के कारण लोग दहशत में आ गए और घर के अंदर जाने से बचने लगे। इसी बीच जोरदार धमाके के साथ एक सिलेंडर फट गया। आग की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस, फायर बिग्रेड की टीम के साथ मोहल्ले के लोगों ने जान जोखिम में डालकर लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक मकान के किराएदार मोहम्मद ताहिर पुत्र यासीन, शरीफ पुत्र बफाती, शन्नो पुत्री रहमान, सितारा पत्नी इस्लाम और प्रभुलाल पुत्र मंगी के घर की गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है। लोगों का मानना है कि यदि रविवार को बिजली आपूर्ति चालू रहती तो मोहल्ले में लगे समर सेबल के माध्यम से जल्द ही आग पर काबू पाया जा सकता था।लेकिन बिजली न होने के कारण पानी की सुविधा नहीं हो सकी। जिससे आग को भड़कने का मौका मिल गया। इस सम्बंध में नायब तहसीलदार महेंद्र गुप्ता ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलने पर तत्काल विभागीय कर्मचारियों को आग से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए भेजा गया है और पीड़ितों को हर सम्भव सहायता दिलाने का काम किया जाएगा।
घटना की जानकारी होने पर नगर पालिका अध्यक्ष रजा मोहम्मद उर्फ श्रीनाथ ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *