रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को इटरा के बजरंगबली मंदिर में बड़ा मंगल धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह से ही पूजन अर्चन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही।
प्रतिवर्ष की इस साल भी ज्येष्ठ मास के प्रथम मंगलवार के बड़ा मंगल के रूप में इटरा के बजरंगबली मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया गया। आश्रम के महंत स्वामी बलराम दास महाराज उर्फ वेदानंद सरस्वती के नेतृत्व में पुजारियों ने बजरंगबली के विग्रह को विशेष चोला अर्पित करके उनका भव्य श्रृंगार किया। इसके बाद मंदिर के कपाट भक्तों को दर्शन पूजन अर्चन के लिए खोल दिए गए। यहां दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। लोगों ने पूजन के बाद प्रसाद वितरित किया।

