गत्ते के अंदर सो रहे फैक्ट्री के चार्जर मैन की ट्रक से कुचलकर मौत

विधायक ने फैक्ट्री प्रबंधन से वार्ता कर दिलायी आर्थिक सहायता
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। तड़के रिमझिम इस्पात में ट्रक बैक करते समय कागज के गत्ते के अंदर सो रहे चार्जर मैन की चपेट में आने से घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर विधायक ने फैक्ट्री प्रबंधन से वार्ता करके मृतक की पत्नी को आर्थिक मदद दिलाई है।
बांकी गांव निवासी जयनरायन सविता 42 वर्ष रिमझिम इस्पात लिमिटेड में चार्जर मैन के पद पर पिछले 10 वर्षों से ठेकेदार के अधीन कार्य करता था। गुरुवार की रात 8 बजे यह दूसरी पाली में ड्यूटी करने आया था। रात में यह कंपनी वर्करों की नजरें बचाकर खाली पड़े कागज के गत्ते के अंदर सो गया। तड़के करीब 4.30 बजे कंपनी का एक ट्रक बैक हो रहा था। चालक ने गत्ता समझकर ट्रक को पीछे कर दिया। इससे चार्जर मैन की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह मौके पर पहुंचे और शव को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। इसी बीच मृतक के परिजन आ धमके और हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना पाकर सदर विधायक डा. मनोज कुमार प्रजापति अस्पताल पहुंचे और पुलिस से वार्ता के बाद शव को फैक्ट्री पहुंचाया और फैक्ट्री प्रबंधन से वार्ता करके मृतक की पत्नी को आर्थिक मदद मुहैया कराई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रबंधन से वार्ता के दौरान सदर एसडीएम सुकुमा प्रसाद विश्वकर्मा, सीओ सदर राजेश कमल, श्रम अधिकारी असद खान, फैक्ट्री मैनेजर मनोज कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *