रियल मीडिया नेटवर्क
शाहाबाद (हरदोई)। घर से डियुटी पर जाने की बात को कहकर निकले एक ग्राम्य विकास अधिकारी लापता हो गये, अगले दिन वह अचेतावस्था मे स्थानीय कोतवाली अंतर्गत ग्राम दाऊदनगर के बाहर एक चारे के खेत मे अचेतावस्था मे पडे मिले।
मिली जानकारी के अनुसार सनोज कुमार राठौर (28) पुत्र गंगासिंह निवासी ग्राम सिंधौली थाना बेहटागोकुल जिला हरदोई निकटवर्ती जनपद शाहजहांपुर मे ग्राम्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत है। गत 6 जून 2025 को डियुटी के उपरांत घर पर वापस नही पहुंचे। काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका कोई पता नही चला तब परिजनो की ओर से उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना शाहाबाद मे दर्ज करायी गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस खोजबीन मे जुट गयी। शनिवार 7 जून 2025 को ग्राम दाऊदनगर के बाहर एक चारे के खेत मे ग्राम्य विकास अधिकारी सनोज कुमार राठौर अचेतावस्था मे पडे मिले। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस के अलावा पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा लोगो से पूछताछ कर ग्राम्य विकास अधिकारी को अचेतावस्था मे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर वह पूर्ण रूप से अब होश मे आ गये तथा चिकित्सको ने अब उन्हे सामान्य रूप से स्वस्थ बताया है। पुलिस की पूछताछ मे यह तथ्य प्रकाश मे आया है कि ग्राम्य विकास अधिकारी सनोज कुमार राठौर गत 6 जून को शाहजहाँपुर न जाकर लखनऊ गये थे जबकि अपने परिजनो को शाहजहाँपुर जाना बताया था। पुलिस का कहना है कि सनोज कुमार राठौर लखनऊ मे किसी व्यक्ति से बात किया करते थे। लेकिन यह बात समाचार लिखे जाने तक रहस्य बनी हुयी है कि किन कारणो से वह खेत मे अचेतावस्था मे पडे थे, फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

