रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। अन्तर्राष्ट्रीय 11वें योग दिवस पर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने योग करके निरोग रहने का संदेश दिया।
विकासखंड कार्यालय में ब्लाक प्रमुख जयनरायन सिंह यादव ने ब्लाक कर्मियों को योग कराया। यहां पर खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार, एडीओ पंचायत सुरेश कुमार, एडीओ आईएसबी जगदंबा प्रसाद, इमरान खान, रामसजीवन आदि ब्लाककर्मी मौजूद रहे। विरक्त आश्रम में भाजपा नेता भार्गव प्रसाद, मुनीर खान, रणवीर सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता, चुनमुन स़िह, श्याम धुरिया आदि मौजूद रहे। इसी तरह केन्द्रीय विद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, थाना, कलौली जार, कुण्डौरा आदि में योग शिविर का आयोजन करके योगाभ्यास करके निरोग रहने का संदेश दिया गया।

