जिसे तालाब में डूब कर मरा समझ रहे थे वह युवक जिंदा घर लौटा


पलरा में बृहस्पतिवार को तालाब में कूदा था युवक
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। जिस युवक को तालाब में डूबने के बाद परिजन मृत मानकर शव के उतराने का इंतजार कर रहे थे। वह दोपहर में पानी से लतपथ घर आ धमका। उसे जिंदा देखकर सभी के होश उड़ गए। उसकी हालत गंभीर देखकर सभी उसे लेकर अस्पताल भागे। इलाज के बाद अब हालत में सुधार है।
पलरा गांव निवासी नारायन दास प्रजापति 28 वर्ष बृहस्पतिवार को शाम करीब 4:00 बजे शराब पीकर घर पहुंचा और पिता राधेश्याम से विवाद करने लगा पिता ने उसे डांट दिया इससे उसने मरने की बात कही और गांव के समीप मगही तालाब में कूद गया। उसे तालाब में कुदते देख कुछ लोगों ने उसे बाहर निकाला शराब के नशे में होने के कारण उसने युवकों को के साथ गाली गलौज शुरू कर दी लिहाजा बाहर निकालने के बाद लोगों ने उसे छोड़ दिया। युवकों के छोड़ने के बाद वह फिर से तालाब में कूद गया। घर लौटे लोगों ने परिजनों को बताया कि वह तालाब में कूद गया है। परिजन दौडकर तालाब पहुंचे लेकिन वह नजर नहीं आया। इससे परिजनों को लगा कि वह तालाब में डूब गया है। परिजनो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शाम को पुलिस गांव पहुंची और तालाब की गहराई आदि की जानकारी करने के बाद गोताखोरों को बुलाने की सलाह देकर लौट आई। युवक के तालाब में डूबने की बात घर पहुंचने पर महिलाओं ने रोना पीटना शुरू कर दिया। गांव के कुछ युवकों ने तालाब में उतरकर उसे तलाशा लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। रात होने पर सभी घर लौट आए और शव के उतराने का इंतजार करने लगे। सवेरा होने पर तालाब किनारे लोगों का मजरा लग गया। तालाब में जाल डालकर युवक को खोजा भी गया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच युवक दोपहर में पानी से लतपथ घर लौट आया। युवक को जिंदा देखकर सभी भौचक हो गए। उसकी हालत गंभीर थी उसे कस्बे की एक निजी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार है। युवक के जिंदा घर लौटने पर पत्नी अंजलि, भाई कैलाश, भूपेंद्र, छोटू प्रजापति ने राहत की सांस ली है। युवक ने बताया कि वह नशा अधिक होने के कारण वह तालाब में कुदा था बाद वह तालाब से निकलकर खेतों की तरफ चला गया और रात भर बेहोशी की हालत में खेतों में ही पड़ा रहा सुबह जब होश आया तब घर लौटा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *