अधिवर्षता आयु पूर्ण करने वाले पुलिस कर्मियों की हुई विदाई


रियल मीडिया नेटवर्क
फतेहपुर। गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के उपलक्ष में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक फतेहपुर अनूप कुमार सिंह द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए पुलिस उपाधीक्षक एच0एल0 सिंह को फूलों की माला पहनाकर शॉल/घड़ी व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। साथ ही सेवानिवृत हुए उपनिरीक्षक लिपिक धर्मपाल सिंह, मुख्य आरक्षी ना0पु0 अभयराज सिंह व मुख्य आरक्षी ना0पु0 महेन्द्र प्रसाद सरोज को भी फूलों की माला पहनाकर शॉल/घड़ी व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर/लाईन/बिंदकी/जाफरगंज, प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *