
भरुआ सुमेरपुर। शोभायात्रा के प्रमुख मार्गो को नगर पंचायत तीन दिन में दुरुस्त कराएगी। इसकी कार्य योजना बनाकर हरी झंडी दी गई है।
नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे ने बताया कि कस्बे के ऐतिहासिक तीजा मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए नगर पंचायत कटिबद्ध है। शोभायात्रा के सभी मार्गों में 22 से 24 अगस्त तक रात में 9:00 बजे से सुबह 5:00 तक कार्य कराया जाएगा। ताकि कस्बा वासियों को आवागमन में परेशान न होना पड़े और कार्य के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न उत्पन्न हो सके। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत ने थानाध्यक्ष, जल संस्थान,लोनिवि, रेलवे, विद्युत विभाग,खाद्य सुरक्षा,स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजकर मेला की व्यवस्था करने में सहयोग मांगा है। बता दें कि कस्बा सहित बाहर से आने वालों की संख्या मेले में करीब पांच लाख हो जाती है। शोभा यात्रा के दौरान कस्बे में तिल रखने की जगह नहीं बचती है। भीड़ को मद्देनजर रखकर प्रशासन सुरक्षा के इंतजाम करता है।

