राठ—-कोतवाली क्षेत्र के नौहाई गांव में एक वृद्धा के साथ उसकी बहू द्वारा धोखाधड़ी और मारपीट का मामला सामने आया है। बहू बैंक से रुपए निकलवाने के बाद वृद्धा को रामलीला मैदान में छोड़कर फरार हो गई।
ग्राम नौहाई निवासी 70 वर्षीय शिमकुरिया पत्नी चूरू ने बताया कि उसकी बहू सोमवती पत्नी मानसिंह शनिवार सुबह उसे बैंक लेकर गई थी। रुपए निकलवाने के बाद बहू ने उससे रुपए छीन लिए और मारपीट कर रामलीला मैदान में छोड़कर भाग गई।
घटना की जानकारी मिलने पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्धा को सुरक्षित उसके घर पहुंचाया। पुलिस ने दिल्ली में मजदूरी कर रहे उसके पुत्र से भी बातचीत कर मामले की जानकारी दी।
