रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के सिमनौडी गांव में शनिवार की रात दरवाजा बंद करते समय उसमें उतर रहे करंट से महिला झुलस कर अचेत हो गई। महिला को रात में ही परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। सिमनौडी निवासी मौर्यध्वज वर्मा की पत्नी किरण वर्मा (30) शनिवार की रात करीब 10:00 बजे दरवाजा बंद कर रही थी। दरवाजे के पास से गुजरी केबिल में कट होने के कारण उसमें करंट उतर रहा था। दरवाजा पकड़ते ही किरण झुलस कर बेहोश हो गई। उसे तत्काल पीएचसी में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर सुबह उसे घर भेज दिया गया।
दरवाजा बंद कर रही महिला को लगा करेंट
