राठ/हमीरपुर ——-समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और राठ विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी चंद्रावती वर्मा एक फेसबुक लाइक को लेकर विवादों में घिर गई हैं। सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल के पोस्ट पर लाइक करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में खलबली मच गई है।
चंद्रावती ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि उनके फेसबुक अकाउंट का किसी ने दुरुपयोग किया है। वह खुद पार्टी की समर्पित कार्यकर्ता हैं और लगातार क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने के काम में जुटी हुई हैं।
चंद्रावती वर्मा ने पिछले चुनाव में टिकट की दावेदारी में पूर्व विधायक अंबेश कुमारी को पीछे छोड़कर मैदान मारा था। हार के बावजूद उन्होंने सम्मानजनक मत हासिल किए थे। वहीं, अंबेश कुमारी बाद में पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गईं। इस परिस्थिति में चंद्रावती को आगामी चुनाव में टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
फेसबुक विवाद पर सपा कार्यकर्ताओं में उहापोह का माहौल है। कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर चंद्रावती ने निष्कासित विधायक का समर्थन क्यों किया। हालांकि चंद्रावती का दो टूक कहना है कि वह हमेशा पार्टी के साथ खड़ी हैं और सोशल मीडिया विवाद में उनकी कोई भूमिका नहीं है।
