
गणेश सेवा समिति ने सीओ सदर को किया सम्मानित
भरुआ सुमेरपुर। नगर पंचायत के समीप गणेश पंडाल का निरीक्षण करने पहुंचे सीओ सदर का गणेश सेवा समिति ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।
मंगलवार की रात नगर पंचायत के समीप गणेश पंडाल में राहुल राज इंटरनेशनल ग्रुप ने विभिन्न झाकियां दिखाकर भक्तों को भावविभोर कर दिया। इसी बीच सीओ सदर राजेश कमल निरीक्षण के लिए गणेश पंडाल में पहुंचे। गणेश सेवा समिति ने इनको प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। उन्होंने कुछ देर रुक कर पंडाल में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी देखा। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद उर्फ बाबू सोनी, संरक्षक जयकरण सिंह,व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू, अनुज शिवहरे,बालगोपाल गुप्ता, सोनू तिवारी,श्यामलाल गुप्ता, अनुभव मिश्रा,संजय गुप्ता, राकेश ओमर,लाला शिवहरे आदि मौजूद रहे। उधर रामलीला मैदान में श्री राधेराधे मुकेश राज कानपुर की पार्टी ने देवी देवताओं की नयनाभिराम झांकियां प्रस्तुत की।इस मौके पर के समिति के अध्यक्ष हर्ष गुप्ता आदि मौजूद रहे।
