भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के रामलीला मैदान मार्ग में सौंदर्य प्रसाधन की दुकान से दो बाइक सवार युवक करीब पांच हजार रुपए की सामग्री लेकर दुकानदार को चकमा देकर रफूचक्कर हो गए पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। व्यापार मंडल अध्यक्ष की सूचना पर पुलिस ने सीसीटीवी खंगाल कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।
रामलीला मैदान मार्ग में लोटन प्रसाद गुप्ता की सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की दुकान है। मंगलवार को शाम करीब 5:30 बजे दो युवक बाइक से दुकान में आए और ब्रांडेड कंपनियों के क्रीम, पाउडर लिपस्टिक आदि पैक कराकर पर्चा बनवाया। पर्चा बनवाने के बाद उन्होंने दो पाउडर और मांगे जब दुकानदार अंदर पाउडर लेने चला गया। इसी बीच युवक सामान का गत्ता उठाकर बाइक से फरार हो गए पाउडर लेकर बाहर आए दुकानदार युवकों गायब देखकर भौचक रह गया। बुधवार को सुबह सूचना पाकर व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू मौके पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदार से घटना की जानकारी लेकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर टप्पेबाज युवकों की तलाश शुरू की है।

