
रियल मीडिया नेटवर्क
राठ हमीरपुर। नगर पालिका परिषद में चल रहे क्रियाकलापों के कारण पूरे नगर में जगह-जगह टूटी-फूटी सड़कें और गंदगी का अंबार तो देखने में आता ही है। साथ ही साथ नालों की स्थिति अत्यधिक गंदगी से पूर्ण है। बेमौसम बरसात भी नालियां नहीं झेल पा रही हैं और जगह-जगह अवरुद्ध बनी हुई है।
बताते चलें कि नगर पालिका परिषद के वर्तमान अध्यक्ष लगातार दूसरी बार अध्यक्ष इसी सत्ता में चुने गए हैं। अब उनका जोर अपने राजनीतिक उत्थान के प्रति अधिक बना हुआ है।नगर पालिका परिषद में वह समय नहीं दे पा रहे हैं और न ही किसी कार्य को वह पूरा करा पाते हैं। हमेशा नगर पालिका की आर्थिक स्थिति का रोना लगा रहता है। अधिशाषी अधिकारी भी पब्लिक से नहीं मिलते हैं।कभी कहते हैं सरीला गए हैं, सरीला में पूछो तो वहां नहीं जाते हैं, कहां जाते हैं?यह भी किसी को पता नहीं चलता। नगर पालिका परिषद के कर्मचारीगण अपनी मनमानी पर उतारू रहते हैं।
सूत्र बताते हैं कि पालिका के वाहनों से कहीं अधिक डीजल का खर्च दिखाया जा रहा है और मजदूरों से कहीं अधिक मजदूरों को दी जाने वाली राशि दिखाई जा रही है।
बीती रात हुई सड़क बरसात के कारण जगह गलियों- सड़कों में गंदगी का अंबार लग गया है। नगर के एकमात्र सागर पार्क में जाना लगभग असंभव हो गया है।जहां पर अभी कुछ दिनों पहले तीन शहीदों की मूर्तियां भी लगवाई गई थी, आज उसके प्रवेश के रास्ते में कीचड़ भरा हुआ है।
इस ओर न ही नगर पालिका अध्यक्ष, न ही जनप्रतिनिधि और न ही संबंधित अधिकारीगण ध्यान दे रहे हैं।
