भरुआ सुमेरपुर। सोमवार को कस्बे में बड़ी पुलिया के समीप घर के बाहर खेल रहे नौनिहाल को तेज रफ्तार लोडर ने कुचल दिया। इलाज के दौरान देर रात उसकी कानपुर में मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात लोडर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मुख्यालय के डिग्गी निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर पर बताया कि वह परिवार सहित कस्बे की बड़ी पुलिया के पास रहता है सोमवार को दोपहर बाद मेरा पुत्र शौर्य 2 वर्ष घर के बाहर खेल रहा था तभी भैंसे लादकर कस्बे में आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर के हालत गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल तथा यहां से कानपुर ले गए। कानपुर में इलाज के दौरान रात 11:00 बजे के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात लोडर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम कराया है। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

