देवी देवताओं की तीन दर्जन झांकियों के साथ निकली नयनाभिराम शोभायात्रा


० पूर्व विधायक, चेयरमैन, जिलाध्यक्ष ने आरती उतार किया शुभारंभ
० शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ तीन दिवसीय तीजा मेला

भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के ऐतिहासिक तीजा मेला का शुभारंभ नयनाभिराम शोभायात्रा से हुआ। शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक युवराज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेन्द्र शिवहरे ने भगवान श्री कृष्ण की झांकी की आरती उतारकर श्री कृष्ण मंदिर से किया। इसके बाद शोभायात्रा निर्धारित मार्गो से गुजरकर छोटी बाजार पहुंची। यहां हरचंदन तालाब में नागनाथ लीला के उपरांत कंस वध के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभा यात्रा कस्बे में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा देखने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ी हुई थी।
कस्बे के सैकड़ो वर्ष पुराने ऐतिहासिक तीन दिवसीय तीजा मेला का शुभारंभ नयनाभिराम शोभायात्रा से होता है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शोभायात्रा में तीन दर्जन झांकियां देवी, देवताओं, राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत शामिल की गई थी। रामसेना की झांकी आकर्षण केंद्र रही। शोभा यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गो से गुजर कर छोटी बाजार पहुंची। यहां हरचंदन तालाब में नागनाथ लीला के उपरांत कंस वध के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा में श्री कृष्ण तीजा कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश दीक्षित, सपा नेता अजय उर्फ कल्लू यादव, कुंज बिहारी पांडे, राघवेंद्र पांडे, श्यामबाबू पांडे, संजीव पांडे, सुरेश यादव, बृजलाल सिंह, शैलेंद्र सिंह छोटू, अखिलेश साहू, रामदत्त पांडे, रावेंद्र सिंह, कल्लू ओमर, रज्जन चौरसिया, उमेश सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू, बाल गोपाल गुप्ता आदि हजारों लोगों शामिल हुए। शोभा यात्रा देखने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *