हमीरपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष इदरीश खान की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बाबू बिंदेश्वरी प्रसाद (बीपी मंडल) की जयंती मनाई गई।
जिलाध्यक्ष इदरीश खान ने कहा कि इनका जन्म 25 अगस्त 1918 को बिहार के मधेपुरा जिले में हुआ था। मंडल एक समाजसेवी, नेता और न्यायप्रिय व्यक्ति थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज के पिछड़े, वंचितों और दबे-कुचले वर्गों की भलाई के लिए समर्पित कर दिया। उनका सबसे बड़ा योगदान मंडल आयोग था। इस आयोग ने पिछड़े वर्गों की पहचान कर उन्हें शिक्षा व सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिलाने के तहत देशभर में सामाजिक बदलाव की लहर पैदा की। जिससॆ लाखों लोगों को आगे बढ़ने का अवसर मिला। मंडल ने समानता और न्याय किसी भी लोकतंत्र की नींव होने पर बल दिया। आज भी उनका योगदान प्रेरणा देता है कि सभी के लिए एक समान और समावेशी समाज बनाया जाये। अन्य वक्ताओ ने भी मंडल के जीवन संघर्ष पर अपने अपने विचार व्यक्त किए।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शुभकरण सिंह परिहार पूर्व ब्लॉक प्रमुख, मुन्नीलाल निषाद प्रदेश सचिव, राजेश श्रीवास एडवोकेट, नईम खान, शिवनायक यादव, युगांक मिश्रा, लाला प्रधान, राघवेन्द्र यादव लकी, वेदप्रकाश वर्मा, मोहम्मद सलीम, पंकज खंगार, अभय प्रताप सिंह परिहार, सैयद उमर, सूर्यप्रताप सिंह, रिजवान खान सहित अन्य सपाई उपस्थित रहे।

