
राठ——-आज दोपहर पहले कस्बे के एक घर में कंडे और लकड़ी के ढेर में आग लग गई। जिसकी कोतवाली को दी गई। सूचना पाते ही दमकल कर्मियों ने अपने वाहन को ले जाकर पानी की तेज धारा से स्थिति पर काबू पा लिया। जिससे बड़ी घटना घटने से बच गई।
कस्बे के मुहाल छोटी जुलेहटी निवासी कल्लू शाह पुत्र शकूर शाह के एक मंजिला मकान की छत पर कण्डों (उपलों )का ढेर और लड़कियां पड़ी हुई थी. उसी में कब कैसे आग लग गई,पता नहीं चल सका। आग देखते ही कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया। जहां से तत्काल ही दमकल कर्मी अपने वाहन के साथ संबंधित घर पर पहुंच गए और पानी की तीव्र धारा से आग़ पर काबू पा लिया। पड़ोसियों ने राहत की सांस ली और पुरुष तथा दमकल कर्मियों की सक्रियता की प्रशंसा भी की।

