जगदीश श्रीवास्तव
राठ हमीरपुर । एक भंडारण से लकड़ी भरकर दूसरे भंडारण की ओर जा रहा ट्रक संख्या UP18 CA 9745 को वन विभाग के अधिकारियों द्वारा स्थानीय बाराखंबा चौराहे पर बरामद कर लिया गया। परंतु अभी तक द्विपक्षीय वार्ता के कारण कार्यवाही लंबित है।
गौरतलब है कि कल उपजिला अधिकारी ने राठ के समीप ग्राम गिरवर के पास संचालित लकड़ी के तीन भंडारण का प्रतीकात्मक निरीक्षण राठ रेंजर के साथ किया था। वहीं से लकड़ी भर कर आज दूसरे भंडारण को ले जा रहा ट्रक वन विभाग के अधिकारियों द्वारा 12 खम्बा चौराहे पर वन विभाग के पास खड़ा कर दिया गया। परंतु पूरी रात बीत जाने के बाद भी अभी तक न तो ट्रक में लकड़ियों की तौल कराई गई और न ही ट्रक को जब्त कर वन विभाग के अंदर वन निगम को सौंपा गया। बताते हैं कि अधिकारीगण भी लकड़ी मंडी भंडारण के संचालकों के साथ वार्ता कर रहे हैं।
इस विषय पर जब वन क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट जिला वनाधिकारी को भेज दी गई है और यह लकड़ी उत्तराखंड ले जा ई जा रही थी, इसतरह लकड़ी को ले जाने के लिए मंडी सचिव कार्यालय से अनुमति पत्र जारी होता है। जिसको अभी तक संज्ञान में नहीं लाया गया है। निरीक्षण करने पर इस ट्रक में बंधक लकड़ी नहीं पाई गई।

