“नीले ड्रम की दहशत”
रियल मीडिया नेटवर्क
राठ हमीरपुर। मामूली विवाद के चलते एक महिला ने अपने ससुर और पति के साथ गाली गलौज करते हुए उनकी जमकर पिटाई कर दी तथा दोनों लोगों को मार कर नीले ड्रम में भरकर सीमेंट से जाम करने की धमकी दे डाली। इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर बहू के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
कस्बे के सिकंदरपुर इलाके की निवासी व्यक्ति रामनारायण पुत्र स्वर्गीय उदयभान ने गुरुवार को राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर बताया कि बुधवार की रात्रि करीब साढ़े 11 बजे घरेलू मामले के चलते उसकी बहू अमृता उसे और उसकी पुत्री प्रीति को गाली गलौज करने लगी।जब उसने गाली गलौज करने का विरोध किया तो उसकी बहू ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब उसे बचाने के लिए उसका पुत्र दीपक आया तो उसकी बहू ने अपने पति दीपक के साथ भी गाली गलौज कर उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। दोनों लोगों को मारकर नीले ड्रम में भरकर सीमेंट से जाम करने की धमकी दे डाली। उसने राठ कोतवाली में लिखो तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।
