रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के छोटी बाजार मैदान प्रांगण से गुजरी पेयजल लाइन में लीकेज होने से मैदान प्रांगण में जहां जलभराव हो रहा है। वहीं लोगों के घरों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। जल संस्थान शिकायत के बाद समस्या का समाधान नहीं कर रहा है।
छोटी बाजार मैदान प्रांगण निवासी कुंजबिहारी पांडे, महेश गुप्ता, आदित्य अवस्थी आदि ने बताया कि बाजार मैदान प्रांगण से गुजरी पेयजल लाइन में लीकेज होने से बाजार प्रांगण में जलभराव हो रहा है। इससे बाजार का मैदान खराब हो रहा है। साथ ही लोगों के घरों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। जल संस्थान शिकायत के बाद समस्या का समाधान नहीं कर रहा है।
जल संस्थान के अवर अभियंता विश्वलेन्द्र नाथ ने बताया कि समस्या की जानकारी हुई है। बुधवार को इसको ठीक कराकर जलापूर्ति में सुधार किया जाएगा।

