भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के ग्राम मिहुना में उधारी के रुपए मांगने के मामले में हुई मारपीट गाली गलौज के मामले पुलिस ने आइटीबीपी जवान के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
मिहुना निवासी शैलेंद्र यादव आईटीबीपी में तैनात है। विगत दिनों यह अवकाश पर गांव आया हुआ है। इसने गांव निवासी आशीष यादव को 10 हजार रुपए उधार दे रखा था। शैलेंद्र के रुपए वापस मांगने पर आशीष से विवाद हुआ था। आरोप है कि आशीष ने शैलेंद्र के घर पर जाकर जमकर गाली गलौज की थी। पुलिस ने आशीष की तहरीर पर शैलेंद्र के खिलाफ गाली गलौज करके मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है।
