रियल मीडिया नेटवर्क
राठ हमीरपुर। नगर के रामलीला मैदान स्थित मां शारदा विद्यालय में एक युवती पेंटर द्वारा कड़ी मेहनत कर लोगों के बालों से आधा सैकड़ा पेंटिंग बनाई गयी है। जो नगर में आकर्षण का केंद्र बनी है।
नगर के मोहल्ला सिकंदरपुरा चरखारी रोड निवासी एक मजदूर की बेटी आरती वर्मा ने दो सप्ताह से अधिक की कड़ी मेहनत कर लोगों के बालों को इकट्ठा कर उनसे भारत का गौरव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विंग कमांडर व्योमिका सिंह, कर्नल सोफिया कुरैशी सहित प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित मोनोग्राम को बनाया है। इसके साथ ही उक्त पेंटर ने पर्यावरण दिवस के मौके पर विलुप्त हो चुके जलीय, आकाशीय व स्थलीय जीवों के संरक्षण के लिए उनकी आकृतियों को बालों से बनाया है।
आज क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी,जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, चौ0राजेंद्र सिंह, आराधना राजपूत,सुरेश खेवरिया, ब्रजभूषण दाऊ सहित विभिन्न लोगों ने उक्त पेंटर द्वारा बनाई गई आकृतियों का निरीक्षण करते हुए जमकर वाहवाही की और उसकी इस उपलब्धि पर आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

