भरुआ सुमेरपुर। रविवार को नेशनल हाईवे 34 में इंगोहटा गांव के समीप दो डंफरों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दोनों के चालक और खलासी घायल हो गए। एक डंफर चालक के फंसे होने पर डायल 112 के सिपाही विकास मिश्रा ने जान जोखिम में डालकर चालक को निकालकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा पहुंचाया।
रविवार को दोपहर बाद इंगोहटा के समीप दो डंफरों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जोरदार टक्कर में एक डंफर का चालक केबिन में ही फस गया डायल 112 के सिपाही विकास मिश्रा ने जान जोखिम में डालकर चालक को निकालकर एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी मौदहा पहुंचाया। इस घटना में दोनों डंफरों के चालक और खलासी घायल हुए हैं।

